November 24, 2024

नाले की सफाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय अधिकार मिशन संस्था के पदाधिकारियों ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: वार्ड-6 पर्वतीय कॉलोनी स्थित 22 फुट रोड पर बना नाला टूटने और चोक होने के कारण नाले का गंदा पानी रोड़ पर भरा हुआ है। 22 फुट रोड़ पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर मंगलवार को वार्ड छह के राष्ट्रीय अधिकार मिशन संस्था के पदाधिकारियों ने नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौपा और जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की है।

दरअसल, वॉर्ड-6 में 22 फुट रोड के किनारे गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले टूट चुके है और गंदगी से अटे पड़े है। जिसके कारण नाले का गंदा पानी रोड़ पर भर हुआ है। वहीं नगर निगम कर्मियों द्वारा नियमित रूप से नाले की सफाई न करने से नाले गंदगी से बजबजा रहे है। नाले से बहता गंदा पानी व कचरे से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसके अलावा आने-जाने वाले स्कूल जाने वाले विद्यार्थी खासा परेशान हैं।

क्या कहना है लोगों का

22 फुट नाले की सफाई को लेकर कई बार नगर निगम कर्मचारियों से लेकर अधिकारियो तक शिकायत दे चुके है, लेकिन राजनीति कारणों से भाजपा के नेता इस टूटे हुए नाले को लेकर राजनीति कर रहे है। जिसके कारण न तो इस टूटे नाले की सफाई हो रही है और न ही इसका निर्माण हो रहा है। इसको लेकर आज हमने नगर निगम कमिश्नर को लिखित में शिकायत दी है।

  • रत्नपाल चौहान, समाजसेवी।

नाले टूटने और चोक होने से 22 रोड़ पर नाले का गंदा पानी भरा हुआ है। जिसके कारण यहां से लोगों का चलना दूभर हो गया है। साथ ही जलजमाव से स्थानीय लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है।

  • सतपाल भामला, समाजसेवी।

क्या कहना है अधिकारी का
हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वार्ड- 6 में यदि कोई नाला टूटा तो जेई को भेजकर इसकी जांच करवाई जाएगी और समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
ओपी कर्दम, एक्सईएन नगर निगम फरीदाबाद।