Faridabad/Alive News: एयरफोर्स रोड रिपेयरिंग की मांग को लेकर एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने जिला उपायुक्त मीटिंग की। मीटिंग में विधायक ने उपायुक्त से विभिन्न कार्यों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान विधायक ने एयरफोर्स रोड 100 मीटर में रिपेयरिंग की अनुमति को लेकर एयरफोर्स के अधिकारियों संग चर्चा की।
विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों को बताया कि सरकार द्वारा 100 मीटर म्यूटेश एंव रजिस्ट्ररी तथा उसके बाद बिजली के नए मीटर लगाने की अनुमति दे दी गई है। अब लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण परेशान है। एयरफोर्स विभाग ने 2019 में जवाहर कालोनी एंव खंड बी में रिपरेयरिंग की अनुमति जारी की थी, उसी प्रकार उपायुक्त फरीदाबाद एयरफोर्स विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर 100 मीटर के दायरे में सड़क, गली निर्माण, सीवर, पानी की निकासी की रिपरेयरिंग की अनुमति के बारे में पत्र लिखें, ताकि लोगो को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इसके अतिरिक्त विधायक नीरज शर्मा ने उपायुक्त फरीदाबाद को बताया कि सरकार के द्धारा म्यूटेश, रजिस्ट्ररी की अनुमति दे दी है। उसके बावजूद लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसलिए 100 मीटर के दायरे में म्यूटेशन करने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पडे।
नई तहसील के लिए तलाशें जमीन
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि एनआईटी विधानसभा में नई तहसील के लिए जमीन तलाशने के लिए उपायुक्त फरीदाबाद को कहा है। क्योंकि उप मुख्यमंत्री महोदय द्वारा उनको आश्वासन दिया गया है कि वह एनआईटी विधानसभा में नई तहसील खोलने की अनुमति देगें।
द टॉय सिटी पर की चर्चा
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि द टॉय एसोसिएशन ऑफ इंडिया का मागं पत्र मुझे प्राप्त हुआ था। दिल्ली स्थित निक्को होटल में द टॉय एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सभी अधिकारिगण, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मांत्रलय भारत सरकार की तरफ से निदेशक विजय कुमार एंव हरियाणा राज्य औद्योंगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम के अधिकारी मौजूद रहे।