January 15, 2025

राष्ट्रीय राजमार्ग पुल निर्माण कार्य को लेकर विपुल गोयल ने गडकरी की मुलाकात

Faridabad/Alive News : हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल एवं तिगांव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश नागर ने आज केंद्रीय सडक़ एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर फरीदाबाद स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन पुलों पर चल रहे धीमी गति के कार्याे को तीव्र गति से पूरा कराने की मांग की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष कहा कि उक्त पुलों के निर्माण में पिछले काफी दिनों से चल रही ढिलाई के चलते हाईवे पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है इसलिए तुरंत इन पुलों पर तेज गति से कार्य शुरू करवाकर इस समस्या से निजात दिलाई जाए ताकि फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा की कनेक्टिविटी बेहतर हो सके।

इस राज्यमार्ग पर बन रहे पुलों के जल्द निर्माण से फरीदाबाद में उद्योगों को काफी बढ़ावा मिलेगा और फरीदाबाद के विकास में चार चांद लगेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल व भाजपा नेता राजेश नागर को आश्वस्त किया कि इस कार्य में जल्द ही तेजी लाई जाएगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने हरियाणा के नवनियुक्त मंत्री विपुल गोयल को शॉल ओढाकर सम्मानित भी किया व उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई देते हुए हरियाणा के विकास में अपनी अह्म भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फरीदाबाद के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेगी। क्षेत्र के विकास के लिए वह जो भी प्रस्ताव उनके पास लाएंगे, उन पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।