Faridabad/Alive News: रविवार को सैनिक कॉलोनी सैक्टर-49 मे वृक्ष रोपण एक पहल व पर्यावरण संरक्षण संस्था के द्वारा थैलीसीमिया बच्चो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके पर कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, निवर्तमान पार्षद राकेश भड़ाना, राजू अरोड़ा, गुलशन गाबा, समाजसेवी विमल खंडेलवाल, आईएमए के पूर्व प्रधान डॉ. पुनीता हसीजा, पूर्णिमा रस्तोगी, रमेश अग्रवाल, गौरव अरोड़ा, सुनील भारद्वाज, गुलशन गाबा, सुधीर शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर विजय प्रताप ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारे दान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है। इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है।