Faridabad/Alive News: अगवानपुर जगमाल एनक्लेव स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में रविवार के दिन वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायिका सीमा त्रिखा ने शिरकत की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश रक्षवाल, निर्वतमान पार्षद गीता रक्षवाल, निर्वतमान पार्षद सोमलता भड़ाना, समाजसेवी रामसिंह नेताजी, समाजसेवी रवि भड़ाना, सुनील भड़ाना पहुंचे।
इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक फूलचंद भड़ाना, चेयरमैन राकेश भड़ाना, लकड़पुर की ब्रांच से स्कूल की प्रिंसिपल डायेरक्टर सुदेश भड़ाना, अगवानपुर ब्रांच की प्रिंसिपल रीता खन्ना ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला व बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वहीं चेयरमैन फूलचंद भड़ाना ने कहा कि उनकी सोच बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने की ही रही है। जो बच्चे पैसों के अभाव के कारण शिक्षा से वंचित रहते है। संस्था उन बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में पूरा सहयोग करती है।
मुख्यअतिथि विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा कि स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं द्वारा जो आज सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए है। उससे साफ जाहिर होता है कि स्कूल के अध्यापकों द्वारा बच्चों के अंदर अच्छे संस्कारों के साथ गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे दसवीं-बाहरवीं करने के बाद , अब श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के माध्यम से विभिन्न तरह के व्यवसायिक कोर्स करके अपना रोजगार स्थापित कर सकते है, क्योंकि श्री विश्वकर्मा कौशल विद्यालय कौशल विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। कौशल ही देश, समाज व राष्ट्र को आगे बढ़ा सकता है। जिस बच्चे में कौशल होगा वहीं आगे बढ़ सकता है। आज प्रतिस्पर्धा का दौर है और हर बच्चे में कोई न कोई हुनर अवश्य होता है और इसी हुनर को निखारने का कार्य विश्वकर्मा कौशल विद्यालय कर रहा है।
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आये मुख्यअतिथियों और बच्चों के अभिभावकों ने मंच पर बच्चों की विभिन्न प्रस्तुति से ऐसा महसूस हुआ कि वे लोग असम, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान की संस्कृति से रूबरू हो रहे है।