Faridabad/Alive News: एचबीएसई की ओर से जारी डेट शीट के अनुसार सोमवार से दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो रही है। सोमवार को बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट कंप्यूटर साइंस तथा दसवीं के स्टूडेंट पंजाबी विषय की परीक्षा देंगे। विभाग की ओर से डेटशीट में भी बदलाव भी किया गया था। बदलाव के बाद 10वीं गणित की परीक्षा, जो पहले 13 मार्च को निर्धारित की गई थी, अब 14 मार्च को आयोजित की जाएगी। वहीं, 12वीं कक्षा के रिवाइज्ड टाइम टेबल के अनुसार यह पॉलिटिकल साइंस और मिलिट्री साइंस समेत अन्य विषयों के लिए भी डेट्स बदली गई हैं। इसके अनुसार, पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा जो पहले 14 मार्च, 2023 को होनी थी वो अब 13 मार्च, 2023 को आयोजित की जएगी। वहीं, सैन्य विज्ञान/नृत्य/मनोविज्ञान परीक्षा, जो पहले 13 मार्च को निर्धारित की गई थी अब 14 मार्च को आयोजित की जाएगी। अन्य सभी परीक्षाओं की डेटशीट पहले जैसी ही है।
इतने स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
शिक्षा विभाग की ओर से दी जानकारी के अनुसार रेगुलर क्लास लेने वाले दसवीं कक्षा के 21260 स्टूडेंट्स, बारहवीं के 16220 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे वहीं ओपन से पढाई कर रहे दसवीं के 180 तथा बारहवीं के 223 स्टूडेंट परीक्षा देंगे। एचबीएसई की ओर से जिले में दसवीं व बारहवीं की एग्जाम के लिए एग्जाम सेंटर्स की सूची जारी कर दी गई है। जिले में एग्जाम के लिए 79 सेंटर्स बनाए गए है। विभाग की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार बल्लभगढ़ डिवीजन में 26 स्कूलों में परीक्षा होगी वहीं फरीदाबाद डिवीजन में 53 सेंटर्स बनाए गए है। इन सेंटर्स में 27 फरवरी से दसवीं व बारहवी कक्षा के स्टूडेंट्स बोर्ड की परीक्षा देंगे। विभाग की ओर से जारी सूची में जिले के एक भी स्कूल को इंसेंटिव तथा अति सेंसिटिव नहीं बताया गया है। इन सेंटर्स पर ड्यूटी देने वाले एग्जामिनर्स को एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी ने बताया कि जिले में एक शिक्षा विभाग, एक एसडीएम, एक जिला उपायुक्त तथा एक बोर्ड की तरफ से नियुक्त फ्लाइंग टीम की ड्यूटी लगाई गई है।
पहली बार प्राइवेट परीक्षा केंद्र
हरियाणा में पहले हमेशा सरकारी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा होती थी, लेकिन अबकी बार बोर्ड ने प्राइवेट स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा इस वर्ष पहली बार हरियाणा बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर सभी स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस अनिवार्य किया गया है। स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड तथा स्कूल आईडी कार्ड ले जाना अनिवार्य किया गया है। स्टूडेंट्स को ज्योमेट्री बॉक्स की जगह पारदर्शी क्लच ले जाने की सलाह दी गई है। पेन- पेंसिल, स्केल, इरेजर आदि के अलावा किसी भी चीज को ले जाने के आदेश नहीं है। स्मार्ट घड़ी की जगह डायल वाली घड़ी ले जाने के आदेश दिए गए है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल में बनाए गए सेंटर्स पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।
क्या कहना है शिक्षा अधिकारी का
जिले में एग्जाम को लेकर तैयारियां पूरी है। सभी सेंटर्स पर तैयारी की गई है। फ्लाइंग टीम भी बनाई गई है। स्टूडेंट्स को एग्जाम देने में दिक्कत नहीं होगी
-मुनेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी।