Chandigarh/Alive News: हरियाणा के कैथल में बीती रात कस्बा राजौंद की कई दीवारें मंत्री संदीप सिंह विरोधी पोस्टरों से पाट दी गई हैं। 19 फरवरी को हुई खाप पंचायत में उनको कैथल में न घुसने देने का ऐलान हुआ था। अब राजौंद में इसको लेकर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। पोस्टरों पर लिखा है कि…मंत्री संदीप सिंह की एंट्री बैन’। पोस्टर मंत्री को लेकर अपशब्द भी लिखा गया है। पोस्टरों में एक तरफ सोनिया दूहन का फोटो है तो दूसरी तरफ मंत्री का। सोनिया 26 जनवरी को पिहोवा में मंत्री का विरोध कर चुकी है।
सरकार नहीं कर रही बर्खास्त
बता दें कि मंत्री संदीप सिंह पर एक महिला कोच ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। विधानसभा में भी मंत्री को बर्खास्त करने की मांग विपक्ष ने उठाई, लेकिन सीएम मनोहर लाल ने कोई भी कार्रवाई करने से साफ इनकार किया है। विभिन्न खापों और संगठनों की ओर से मंत्री के खिलाफ आंदोलन किए जा रहे हैं।
19 फरवरी को कैथल में भी सोनिया दूहन की ओर से एक पंचायत का आयोजन किया गया था। इसमें मंत्री संदीप सिंह को कैथल में न घुसने देने का ऐलान किया गया था। इस पंचायत के एक सप्ताह बाद अब राजौद में दीवारों पर मंत्री विरोधी पोस्टर लगा दिए गए हैं। कई दीवारों को तो इन पोस्टरों से पूरी तरह से पाट दिया गया। एक ही स्थान पर 30 से ज्यादा पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें मंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए उनको ‘कुकर्मी’ तक लिखा है।