November 18, 2024

ईडब्ल्यूएस में दाखिले की ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी

Delhi/Alive News: राजधानी क निजी स्कूलों में नर्सरी केजी वह पहली कक्षा में ईडब्ल्यूएस, डीजी व दिव्यांग श्रेणी की 25 फ़ीसदी सीटों पर दाखिले के लिए अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके अभिभावकों के लिए राहत की खबर है।

शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है। अब अभिभावक 6 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं पहले लॉटरी करने की तिथि को भी बढ़ा दिया गया है। अब पहली लॉटरी 14 मार्च को सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। निजी स्कूलों में इन कक्षाओं के करीब 40 हजार सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हुई थी।

पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी थी। पहली लॉटरी 3 मार्च को निकाली जानी थी। बता दें, कि आवेदन प्रक्रिया के तहत एक लाख अस्सी हजार से कम वाले ईडब्ल्यूएस के बच्चे डीजी श्रेणी के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग अनाथ समेत अन्य बच्चों की 22 फ़ीसदी सीटों पर दाखिला ले सकते हैं।