November 8, 2024

7 वर्षों से फरार चल रहे इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: डीसीपी कुशल सिंह के दिशा निर्देश तथा एसीपी मुनीश सहगल के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 8 प्रभारी नवीन कुमार तथा पुलिस चौकी सेक्टर 11 प्रभारी प्रदीप मोर की टीम ने 7 वर्ष से फरार चल रहे पीओ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुनेश उर्फ मनीष उर्फ मुंडक है जो फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। फरवरी 2011 में सेक्टर 8 थाने में चोरी के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया जिसके पश्चात आरोपी जमानत पर बाहर आ गया और अदालत से तारीख पर गैरहाजिर रहने लगा। कई बार अदालत से गैरहाजिर रहने पर वर्ष 2015 में माननीय अदालत द्वारा आरोपी को पीओ घोषित किया गया और उसपर 2 हज़ार का इनाम रखा गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी परंतु आरोपी हर बार पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा।

डीसीपी व एसीपी बल्लभगढ़ द्वारा पीओ व बेल जंपर को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल- बदल कर रहा था और उसने तारीख पर जाना बंद कर दिया था जिसके पश्चात आरोपी को पीओ घोषित किया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।