January 16, 2025

29 जुलाई को निजी विद्यालयो के ऑडिट के लिए ड्रॉ

 Palwal/Alive News : पलवल निजी विद्यालयों के लेखा शाखा के ऑडिट हेतु उपायुक्त, पलवल की अध्यक्षता में 29 जुलाई को प्रात: 11:00 बजे लघु सचिवालय, पलवल में ड्रॉ किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश धनखड़ ने बताया कि पलवल जिला क्षेत्र के सभी श्रेणियों के निजी विद्यालयों के पांच प्रतिशत निजी विद्यालयों के ऑडिट के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में 29 जुलाई को प्रात: 11:00 बजे लघु सचिवालय,  पलवल के सभागार कक्ष में ड्रॉ किया जाएगा। निजी विद्यालयों के मुख्याध्यापकों व प्रधानाचार्या को समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।