November 24, 2024

बिजली कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने की कार्यकारी अभियन्ता से मुलाकत

Faridabad/Alive News: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फरीदाबाद में अनुबन्ध के आधार पर काम करने वाले कच्चे कर्मचारियों की साल 2023 जनवरी महीने की तनख्वाह ना मिलने पर कर्मचारी नेताओं ने यूनिट प्रधान सुनील कुमार चौहान एवम यूनिट सचिव रविदत्त शर्मा के नेतृत्व में एचएसईबी वर्कर यूनियन का प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर फरीदाबाद नहरपार के आईएमटी सेक्टर-86 स्तिथ कार्यकारी अभियन्ता विकास मोहन दहिया से डिविजिन ग्रेटर फरीदाबाद के अधिनस्त सभी कच्चे कर्मचारियों की सैलरी को लेकर के मुलाकात कर बात की ।

इस मौके पर पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने बताया कि फरीदाबाद सर्कल में आउटसोर्सिंग पर लगे कच्चे कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के मार्फ़त जोड़ा गया है और पूर्व में इन सभी कच्चे कर्मचारियों की सैलरी जिले में एक निजी ठेकेदार की कम्पनी श्रीजी मैनपावर के माध्यम से मिला करती थी । जिसका बिजली निगम की ओर से अनुबंध पर काम करने की समय सीमा दिसम्बर 2022 तक रही । जिसके बाद से इस श्रीजी मैनपावर कम्पनी का अनुबन्ध डीएचबीवीएन बिजली निगम की ओर नही बढ़ाया गया। इससे उत्पन्न संकट के चलते अब कच्चे कर्मचारियों की सैलरी देने में निगम असमर्थ व असहाय सा दिखाई पड़ रहा है । जबकि अपने कच्चे कर्मचारियों की सैलरी ना मिलने पर कर्मचारी नेताओं ने।

दिनाँक 16 फरवरी 2023 को अपने अपने डिविजिन कार्यक्षेत्र के कार्यकारी अभियन्ताओं (चारों ज़ोन के एक्सईएन) के नाम पर बिजली निगम को अपने ज्ञापन के माध्यम से कच्चे कर्मचारियों की सैलरी ना मिलने के मुद्दे पर नोटिस के जरिये चेताते हुए अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इनकी सैलरी दिलवायी जाये । परन्तु बड़े अफसोस के साथ दुर्भाग्यवश कहना पड़ रहा है । कि इस गंभीर मुद्दे पर बिजली निगम के अधिकारियों का रुख गैर जिम्मेदाराना और ढाक के तीन पात वाली कहावत की भाँति देखने को मिलता है । अधिकरियों का कहना है कि घबरायें नही, इनकी सैलरी एक दो दिन में इनके खाते में आ जायेगी । लेकिन 1 जनवरी 2023 से लेकर फरवरी का यह दूसरा महीना भी आगामी दूसरे महीने की सैलरी के लिये अग्रसर है ।

मासिक सैलरी के ना मिलने और रोजमर्रा के कामों आदि सहित परिवार को चलाने का आर्थिक संकट अब दिन ब दिन गहराता जा रहा है और कच्चे कर्मचारियों के सब्र का बाँध टूटने को मजबूरन वश अब तैयार है । जिसे इस तरह से बर्दाश्त नही किया जा सकता । जिसके चलते अधिकारी वर्ग व बिजली निगम अब हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड यूनियन को विवशतन अपने आगामी आंदोलन करने को बाध्य कर रहे हैं । जिसकी तमाम नैतिक जिम्मेदारी कच्चे कर्मचारियों की सैलरी ना देने वाले उन अधिकारियों की होगी । मीटिंग के इस मौके पर प्रधान विनोद कुमार शर्मा, सचिव लेखराज चौधरी, प्रधान राजबीर शर्मा, सचिव सुरेन्दर सिंह शर्मा आदि मौजूद रहे ।