November 23, 2024

प्रयाग हॉस्पिटल पर लगे बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने के आरोप

Faridabad/Alive News: एनआईटी भगत सिंह चौक स्थित‌ प्रयाग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाज करने के बहाने बनाकर डॉक्टरों ने मुस्ताक अली नामक व्यक्ति की हत्या कर दी है। जिसकी शिकायत परिजनों ने एनआईटी थाने में दी है।

बाटा राम नगर कॉलोनी की रहने वाली शबाना सोमवार को अपनी पिता मुस्ताक अली को प्रयाग हॉस्पिटल में जांच के लिए लेकर गयी थी। डॉक्टरों ने मुस्ताक अली का एम.आर.आई. कर कहा कि मस्तिष्क में खून के थक्के जमे हुए हैं। जो कि ऑपरेशन करने के बाद ठीक हो जाएंगे। इन शब्दों के जाल में आकर शबाना ने अपने पिता को सोमवार को प्रयाग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। शबाना के मुताबिक डॉक्टरों का कहना था कि पूरे 7 घंटे ऑपरेशन चलेगा लेकिन डेढ़ घंटे में ही ऑपरेशन कर दिया।

ऑपरेशन के बाद मृतक के परिजनों को मृतक से नहीं मिलने दिया तो परिजनों को डॉक्टरों पर शक हुआ और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उन्होंने देखा कि डॉक्टरों ने चारों तरफ से उनके पिता मुस्ताक अली को घेर रखा है और जोर-जोर से उनकी छाती को दबाया जा रहा है। जिसके बाद शवाना और उसके भाइयों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया जिसके बाद डॉक्टर बहाने बनाने लगे और कहा कि उनकी मौत हो चुकी है।

क्या कहना है परिजनों का
मृतक मुस्ताक अली की बेटी शबाना का कहना है कि डॉक्टरों ने पहले बहला-फुसलाकर उन्हें प्रयाग हॉस्पिटल में भर्ती कराने को कहा उसके बाद तो उनसे इलाज नहीं हो पाया तो उनकी मौत हो गई और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगने दी। हॉस्पिटल में भर्ती करने से पहले उनसे 20 हजार रुपए जमा करा लिए गए और ऑपरेशन करने के बाद 60 हजार रूपए और जमा करा लिए गए। अस्पताल में हमसे कुल 80 हज़ार रूपये जमा करा लिये गए और मेरे पिता की डेड बॉडी हमारे हवाले कर दी। हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है कि अस्पताल की जांच की जाये और हमे उचित न्याय दिया जाये।