November 23, 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 27 फरवरी से परीक्षा शुरू

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 27 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रही है। परीक्षा केंद्रों के प्रमुख अध्यक्षों की ड्यूटी को लेकर बोर्ड की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई ओर से जारी निर्देशों के अनुसार प्रमुख अध्यक्षों को परीक्षा केंद्र के बाहर की व्यवस्था देखनी है। इसके अलावा किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अगर किसी से पेपर देने आ रहे हैं उसको लगाने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा गया है कि परीक्षा केंद्र पर खुद ड्यूटी करेंगे अपनी जगह किसी दूसरे की नहीं करेंगे जब भी परीक्षा केंद्र के अंदर का निरीक्षण करेंगे उसे अपनी डायरी में नोट करेंगे डायरी मेंटेन करनी होगी गायरी में निरीक्षण रिपोर्ट दर्ज करनी होगी। प्रमुख केंद्र अध्यक्ष का मानदेय एक परीक्षा केंद्र होने पर 225 प्रतिदिन 1 से अधिक होने पर ₹275 प्रतिदिन के हिसाब से देना होगा केंद्र अध्यक्ष को विद्यालय भवन के अंदर कमरे में मुहैया कराने की जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए सभी चालू स्थिति में हो।

परीक्षा के दौरान की फुटेज संभालकर रखनी होगी अगर किसी परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होता है वहां का पेपर रद्द होता है तो वहां दोबारा परीक्षा का खर्चा प्रमुख केंद्र अध्यक्ष और केंद्र अध्यक्ष से लिया जाएगा। प्रवेशक हमले में शामिल अधिकारियों की नियुक्ति बोर्ड की ओर से की जाएगी। इसमें शामिल अधिकारियों का अगर कोई रिलेशन सेंटर में पेपर देने आया है। उसके स्थान पर दूसरे को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर ताला नहीं लगाया जाएगा । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तैनाती के लिए खड़ा किया जाएगा केंद्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी रहेगी कि 200 मीटर की दूरी तक किसी भी तरह की कोई भीड़ ना लगे।