November 15, 2024

सरकारी स्कूलों में 25 मार्च से पहले पहुंचेंगी किताबें, शिक्षा विभाग ने डिस्ट्रिक्ट वाइज शेड्यूल किया जारी

Chandigarh/Alive News: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस बार किताबें 25 मार्च से पहले मिलेंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 48 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। किताब वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए डिस्ट्रिक्ट वाइज शेड्यूल भी शिक्षा विभाग ने जारी किया है। शेड्यूल के मुताबिक वितरण नहीं होने पर संबंधित एजेंसी को इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के परियोजना अनुमोदन बोर्ड की बैठक में स्कूलों में मुफ्त पाठ्य पुस्तकें मद के तहत 48 करोड़ रुपये की राशि की अप्रूवल दी है। जिसके तहत पहली से 8वीं तक के छात्रों को वर्ष 2023-2024 के दौरान पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा भी सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले पहली से 8वीं तक के छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत मुफ्त पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।

हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में उच्च अधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में पाठ्य पुस्तकों और कार्य पुस्तकों के मुद्रण व आपूर्ति के लिए एजेंसियों की निविदाओं को अंतिम रूप दिया गया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि 25 मार्च से पहले- पहले एजेंसियों को पुस्तकों आपूर्ति का कार्य पूरा करना होगा।

कक्षा चौथी, पांचवीं एवं तीसरी की पाठ्य पुस्तकें नूंह व सिरसा जिलों में जिला स्तर पर पहुंच गई हैं। जिनकी आपूर्ति स्कूल स्तर पर 17 फरवरी से आरंभ कर दी जाएगी। इसी प्रकार 14 फरवरी से 21 फरवरी से नूंह, पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम, 22 फरवरी से 28 फरवरी तक सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद व कैथल, 1 मार्च से 9 मार्च तक सोनीपत, पानीपत, करनाल, रोहतक, 10 मार्च से 17 मार्च तक कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला तथा 18 मार्च से 25 मार्च तक भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिलों में पुस्तकों की आपूर्ति का कार्यक्रम तैयार किया गया है।