November 23, 2024

सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश राजेश बिंदल ने किया सूरजकुडं मेले का दौरा

Faridabad/Alive News: 36 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश राजेश बिंदल ने शिरकत की। उन्होंने सूरजकुडं मेले के थीम स्टेट नॉर्थ ईस्ट पवेलियन और आउटलेट की जमकर सराहना की।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश राजेश बिन्दल ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकुडं शिल्प मेले में विश्व की कला और संस्कृति के साथ-साथ विश्व के कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का प्लेटफार्म मिल रहा है। विश्वभर की कला और संस्कृति का समावेश यहां किया जा रहा है। विश्व में ऐसा प्लेटफार्म देखने को और कहीं नहीं मिल रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश राजेश बिंदल ने 36 वें सूरजकुंड मेले के अद्भुत थीम स्टेट नॉर्थ पवेलियन में पहुंचकर जानकारी ली। वहीं नॉर्थ ईस्ट मंत्रालय की तरफ से गेस्ट इंचार्ज शुभाशीष ने इस मौके पर न्यायधीश राजेश बिंदल को सूत से बना पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। न्यायाधीश राजेश बिंदल ने नॉर्थ ईस्ट के बने स्टॉल के बारे में भी बारीकी से जानकारी ली और सभी नॉर्थ ईस्ट स्टेट के आउटलेट को देखकर खुशी जाहिर की।