April 18, 2025

हरियाणा के करनाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री, सीएम ने किया जोरदार स्वागत

Chandigarh/Alive News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को करनाल पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया और इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सांसद संजय भाटी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

अमित शाह मधुबन में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति निशान प्रदान करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज उनके साथ रहेंगे। शाह करनाल में ही संगठनात्मक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वह दोपहर 2:30 बजे हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस में सहकारिता विभाग के कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और शाम को सोनीपत में पार्टी करें कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे।