November 7, 2024

जे.सी. बोस में फेक न्यूज पर मास्टर क्लास का आयोजन

Faridabad/Alive News: जे.सी. बोस विज्ञान के जनसंचार एवम मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुक्रवार को फेक न्यूज व फैक्ट चेकिंग विषय पर मास्टर क्लास का आयोजन किया। मास्टर क्लास में मीडिया एजुकेटर डॉ. प्रज्ञा कौशिक मुख्य प्रशिक्षिका के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने मुख्य प्रशिक्षिका डॉ प्रज्ञा कौशिक का स्वागत किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार का दौर सूचना व क्रांति का दौर है । हर तरफ सूचनाओं की भरमार है। लेकिन मीडिया विद्यार्थी होने के नाते यह आवश्यक है की आपको सही व गलत सूचना में पहचान करनी आए।

मास्टर क्लास को संबोधित करते हुए डॉ प्रज्ञा कौशिक ने कहा कि दुनिया भर में गलत व भ्रमित करने वाली सूचनाओं की सुनामी है। डिजिटल मीडिया के प्रसार के कारण आज सूचनाओं का अंबार है। डिजिटल माध्यमों से झूठ भी फैलाया जा सकता है व इन्हीं माध्यमों से हम सही व गुणवत्तापूर्ण सूचनाएं लोगों को भेज सकते हैं। विद्यार्थियों की यह जिम्मेदारी है कि वे इन गलत सूचनाओं को मुकाबला तथ्यों के साथ करें। उन्होंने कहा कि गलत व झूठी सूचनाएं किसी समाज व दुनिया के लिए खतरा है। डिजिटल माध्यमों के प्रसार के कारण हम सूचनाओं के विस्फोट के दौर में पहुंच गए हैं।