November 24, 2024

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना दस्तावेज दुरूस्ती के लिए किसान 15 फरवरी तक करें आवेदन: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल होने के लिए किसान 15 फरवरी तक अपनी सहमति दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी तक योजना में शामिल होने से किसी दस्तावेज की कमी हो तो उसको पूरा किया जा सकता है।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिस किसान का किसी भी बैंक में लोन नहीं है, वह 15 फरवरी 2023 तक अपने नजदीकी सीएससी सेंटर, डाकघर, बैंक में जाकर फसल का बीमा करवा सकता है। उसको अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी, स्वयं प्रमाणित बुआई प्रमाण-पत्र लेकर आना जरूरी है, ताकि किसानों को अपनी फसल की ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली से फसक बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए।

बीमा योजना स्वैच्छिक है। इसलिए कोई ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता है, तो वह 15 फरवरी तक अपने बैंक में जाकर यह लिखित अर्जी दे दे कि वह फसल बीमा नहीं चाहता है, अन्यथा उसका बीमा कर दिया जाएगा। जिस किसान को बीमा होने के बाद फसल में बदलाव की कोई सूचना देनी है, तो वह 15 फरवरी तक बैंक में जाकर यह बदलाव करवा सकता है। उसके बाद किसानों को अगला मौका नहीं मिलेगा।