November 24, 2024

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक कराएं फसलों का पंजीकरण

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों की फसल ब्रिकी के लिए “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर पंजीकरण कर अपनी फसल का विवरण दर्ज करने के लिए तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने आगे बताया कि कृषि से संबंधित सभी योजनाओं के लाभ लेने के लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करना आवश्यक है। उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदाबाद डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि जिला फरीदाबाद में अभी तक 33.98 कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण हुआ है। शेष किसानों ने अभी तक अपनी फसल को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत नहीं किया है

कृषि से संबंधित योजनाओं को लाभान्वित होने के लिए 15 फरवरी 2023 तक अपनी फसलों को पोर्टल पर पंजीकृत करा दें जिससे फसल बेचने के समय होने वाल परेशानियों से बचा जा सकेगा। डॉ. पवन शर्मा ने अपने अधिनस्थ स्टाफ को निर्देश दिए कि वे गाँव-गाँव जाकर सी0एस0सी0 सेंटर के माध्यम से सभी किसानों का पंजीकरण कराएं ताकि फसल बेचते समय उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।