January 24, 2025

गायक सुखविंदर सिंह हुए यशवर्धन गुप्ता के मैजिक शो के फैन

Chandigarh/Alive News: पिछले दिनों एक ऐप के शुभारंभ के लिए मेहमान के तौर पर आए हुए प्रसिद्ध बॉलिवुड गायक सुखविंदर सिंह उस समय आश्चर्य चकित रह गए, जब कार्यक्रम में शामिल युवा इल्यूजियानिस्ट, माइंड रीडर एवं मैजिशियन यशवर्धन गुप्ता के द्वारा दिखाए गए मैजिक से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने युवा मैजिशियन यशवर्धन गुप्ता को बॉलिवुड बुलाने का वादा किया।

बता दें, कि चंडीगढ के पास मोहाली में रहने वाले युवा इल्यूजियानिस्ट, माइंड रीडर एवं मैजिशियन यशवर्धन गुप्ता बहुप्रतिभा के धनी हैं। इस अवसर पर युवा कलाकार यशवर्धन के माता पिता ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यश बचपन से ही एक अलग प्रतिभा वाला बच्चा रहा है।