January 24, 2025

मनोज हत्याकंड मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय है। आरोपी फरीदाबाद के गांव महमूदपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को नए पुल सैक्टर 29, से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 28 सितम्बर को स्टैड कम्पनी सेक्टर-59 में अपने साथियो के साथ मिलकर मनोज के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद मनोज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां ईलाज के दौरान मनोज की मृत्यु हो गई।

मृतक के पिता कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश कि जा रही थी। मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले गिरफ्तार आरोपियो में सौरव और धनेन्दर का नाम शामिल है।