January 24, 2025

एलपीएस कॉन्वेंट स्कूल के 9 विद्यार्थी मैरिट में, 53 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में हुए उत्तीर्ण

Faridabad/Alive News: हरियाणा बोर्ड ने शुक्रवार की शाम को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें जीवन नगर पार्ट-2 स्थित एलपीएस कॉन्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा।

स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा श्रुति सिन्हा ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि रवि ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, संध्या ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, कुनाल ने 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान और मनी राजपूत ने पांचवां स्थान हासिल किया है। एलपीएस कॉन्वेंट स्कूल के 9 विद्यार्थी मैरिट में रहे, जबकि 53 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए है।

इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। मेरिट विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल, अध्यापक और अभिभावकों को दिया।

इस मौके पर स्कूल के अध्यापकों ने मेधावी छात्र-छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।