December 28, 2024

फरीदाबाद और पलवल में 9 मामले हैं दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सेक्टर-8 में रहने वाले एक रिटायर्मेंन्ट एयर फोर्स कर्मचारी से धोखाधड़ी कर ए.टी.एम. कार्ड बदलकर करीब 1.60 लाख हजार रूपये निकालकर धोखाधड़ी की वारदात को अजांम दिया। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिन्द्र सिहं की टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन कुमार है। आरोपी पलवल के गांव बढराम का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को बल्लबगढ़ के बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर फरीदाबाद के सेक्टर-8 में रहने वाले एक रिटायर्मेंन्ट एयर फोर्स कर्मचारी से धोखाधड़ी कर ए.टी.एम. कार्ड बदलकर करीब 1.60 लाख हजार रूपये निकालकर धोखाधड़ी की वारदात को अजांम दिया। जिसका मुकदमा थाना सेक्टर-8 में दर्ज है।आरोपी पर पहले भी एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले दर्ज है। जिसमें पलवल तथा फरीदाबाद में 9 मामले दर्ज है। आरोपी अभी अदालत से जमानत पर है।

आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी नशा करने का आदी है। नशा की पूर्ती के लिए धोखाधड़ी की वारदातों को अनजाम देता है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस 1 दिन के रिमांड पर लेकर मामले में कार्रवाई करते हुए 17000 रुपए बरामद किए गए हैं। एटीएम फ्रॉड के मामले में पहले 2 आरोपियों को गिरफतार कर 44500 रुपए बरामद कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा।