January 26, 2025

सोमवार को 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया: जिला निर्वाचन अधिकारी

Faridabad/Alive News: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के अन्तिम दिन सोमवार को बीजेपी के श्रीकृष्ण पाल, निर्दलीय अतुल, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की बृजबाला, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के शिव नारायण, जन शक्ति दल के स्वतंत्र सिंह, निर्दलीय नीरज, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी के रणधीर सिंह, लोकतांत्रिक जन शक्ति पार्टी के स्कीला हुसैन और आरक्षण विरोधी पार्टी के सुमित कुमार ने फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। आज सोमवार को कुल 09 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर 10-फरीदाबाद लोकसभा के लिए गत विगत सोमवार 29 मई को अधिसूचना जारी करने के साथ ही आम चुनाव के लिए नामांकन का कार्य भी शुरू हो गया था। सोमवार को अन्तिम दिन तक 28 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। जबकि कवरिंग कैंडिडेट के प्रत्याशियों की संख्या के हिसाब से कुल नामांकन की संख्या 32 बनती है।