January 10, 2025

9 अगस्त को सीएम सिटी करनाल में कर्मचारी सरकार की वायदा खिलाफी का देंगे जवाब

Faridabad/Alive News :  नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने प्रदेश सरकार की वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, न्यूनतम वेतन 15 हजार रूपए किए जाने, पंजाब के समान वेतन दिया जाने व वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग पर कार्यवाही करने की बात कही थी, मगर सत्तासीन होते ही बीजेपी सरकार सब कुछ भूल गई और अपने वायदों से मुकर रही है।

जिसको लेकर प्रदेश की सभी पालिकाओं के कर्मचारी आगामी 9 अगस्त को सीएम सिटी करनाल में प्रदेश स्तरीय रैली कर सरकार को जगाने का काम करेगें। शास्त्री आज बी.के चौक स्थित नगरपालिका के प्रदेश कार्यालय में कर्मचारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर बाल गुहेर ने की तथा मंच का संचालन सोमपाल झिझोटिया ने किया।

मीटिंग में अन्य के अलावा श्रीनंद ढकोकिया, सुखबीर मोर्चा, सुदेश कुमार, जितेन्द्र, रगबीर चौटाला, देवेन्द्र मंझावली, अनिल भंडारी, राजबीर, महेश, बल्लू, नानकचंद, देशराज डाबर, सूरज कीर, कृष्ण चिन्डालिया, दीपक, राजपाल, रविन्द्र टांक, जगदीश बालगुहेर, अशोक, जयसिंह, प्रेमपाल, ललित, सतीश, वीरेन्द्र, माया, शकुन्तला, ज्ञानदेवी, संतोष सहित अनेकों कर्मचारी मौजूद थे।