November 17, 2024

ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

Faridabad/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ब्लॉक स्तर पर 9 से 11 जून तक किया जाएगा। इसके बाद 13 से 15 जून को जिला स्तर पर तीन दिवसीय योगा प्रोटोकोल कार्यक्रम आज से शुरू होगा।

बता दें, कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पहले सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आयोजन किया जाता था। लेकिन तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खेल परिसर सेक्टर-12 में 28 मई से 30 मई तक सुबह 6 से 7:30 बजे तक किया गया था।

डीसी जितेन्द्र यादव ने ब्लाक स्तर पर एसडीएम को और जिला स्तर पर सीटीएम को नोडल अधिकारी लगाया है। समीक्षा बैठक में आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस से पूर्व 20 जून को जिला स्तर और ब्लाक स्तर पर रिहर्सल करने और मैराथन करवाने सहित तमाम पहलुओं पर ड्युटिया सुनिश्चित की गई। इसके अलावा पीने के पानी की व्यवस्था, वीवीआईपी और वीआईपी लोगों के योगाभ्यास करने की व्यवस्था, एम्बुलेंस, नींबू पानी, बच्चों के लिए यातायात व्यवस्था सहित अन्य ड्यूटिया भी सुनिश्चित की गई।

बैठक में एडीसी मोहम्मद इमजान रजा, सीईओ जिला परिषद सतेन्द्र दुहन, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम नसीब कुमार, डीडीपीओ राकेश मोर, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. अजीत सिंह, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से अंकुर सिंह, ओम योग संस्थान से डॉक्टर आर्य मौजूद रहे।