November 18, 2024

पीएम किसान योजना की 8वीं किस्त जारी, ऐसे करें चेक, पैसे खाते में न आने पर यहां करें शिकायत

New Delhi/Alive News: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 9.5 करोड़ किसानों के लिए 19,000 करोड़ रुपये की राशि शुक्रवार को पीएम द्वारा जारी कर दी गई है। पीएम किसान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवार को मोदी सरकार हर साल 6000 रुपये देती है। पीएम किसान निधि योजना की यह 8वीं किस्‍त है। अगर आपका नाम भी पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड है तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे की आप कैसे चेक कर सकते है साथ ही खाता में राशि नही आने पर आप यहां शिकायत कर सकते है।

ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
पीएम किसान योजना के लाभार्थी सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। फिर यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा। यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।

यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौन-सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। आपको पीएम किसान की आठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी यहां मिल जाएगी।

यहां दर्ज कर सकते है शिकायत
आप इस योजना के लाभार्थी हैं और आपको आठवीं किस्त नहीं मिली है, तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्प डेस्क की मदद से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप हेल्प डेस्क की मदद से किसी भी तरह की Query रजिस्टर करा सकते हैं और फिर बाद में उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

इस हेल्प डेस्क से किसी भी तरह की क्वेरी के लिए आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर में से किसी एक की आवश्यकता होगी। वहीं, स्टेटस चेक करने के लिए आप इन तीनों नंबरों के अलावा क्वेरी आईडी का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, आप पीएम किसान योजना के लिए सरकार द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606/ 011-23381092 पर कॉल भी कर सकते हैं।