November 24, 2024

8वीं बोर्डः सीएम खट्टर के साथ होगी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग, 28 तक होगा रजिस्ट्रेशन

Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार और प्राइवेट स्कूलों के बीच आठवीं की परीक्षा को लेकर पेंच फंसा हुआ है। सरकार और बोर्ड बार-बार परीक्षा करने की घोषणा कर रहा हैं और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इसका विरोध कर रहे है। इसका समाधान करने के लिए हरियाणा सरकार ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक करने का फैसला लिया है। आगामी 25 फरवरी को सीएम और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मीटिंग होगी। सभी स्कूल एसोसिएशन को मौलिक शिक्षा निदेशालय ने मीटिंग का पत्र जारी किया है।

मीटिंग में ये एसोसिएशन होंगे शामिल
हरियाणा प्रोगेसिव स्कूल, निसा, करनाल इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन, हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, एफआईसीसीआई, रिकॉगनाइज्ड एनएडिड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, प्रेसिडेंट प्रोगेसिव प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, यमुनानगर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन,पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन पलवल, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन कैथल, गोल्डन वेली स्कूल को बातचीत के लिए बुलाया है।

आपको बता दे कि बीते दिनों बोर्ड द्वारा आठवीं की परीक्षा लेने के फैसले का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विरोध किया था। प्रदेश की 12 यूनियनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस की थी। परीक्षा को लेकर कुछ एसोसिएशन ने कोर्ट में भी याचिकाएं दायर की है।

28 फरवरी तक का समय रजिस्ट्रेशन
हरियाणा भिवानी स्कूल बोर्ड ने पहले आठवीं की परीक्षा के लिए स्कूलों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए 20 फरवरी तक का समय दिया था। केवल 1200 स्कूलों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया था। अब बोर्ड ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 28 फरवरी कर दी है। एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने कुछ दिन पहले परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस लेने पर विरोध जताया था। बोर्ड ने प्रति विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच हजार रुपए का शुल्क, एनरोलमेंट पर एक सौ रुपए और वार्षिक परीक्षा शुल्क के लिए 450 रुपए निर्धारित किए है।