December 24, 2024

मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप में 89 लोगों ने कराई जांच

Faridabad/Alive News:सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के  सहयोग से मानव सेवा समिति ने पहली बार सुबह के समय रविवार 10 दिसंबर को उदय सिंह पार्क सेक्टर 10 में एक “हेल्थ चेकअप कैंप” आयोजित किया। जिसमें 89 लोगों के कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की गई।

इस अवसर पर होप जिम सेक्टर 11 के जिम कॉर्डिनेटर विक्रम ने बच्चों,युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों को जुंबा सेशन व बॉलीवुड डांस के द्वारा योग कसरत व व्यायाम कराया। सर्वोदय हॉस्पिटल के कोऑर्डिनेटर विवेक शर्मा ने कहा है कि सुबह के समय पार्क में सैर करने वाले लोगों के लिए सर्वोदय हॉस्पिटल के द्वारा ऐसे कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, वरिष्ठ सदस्य मदनलाल मोदी, गोविंद वर्मा, सदाशिव सेठी, राज राठी,शिव कुमार वशिष्ठ मौजूद रहे।