January 11, 2025

स्कूल, अस्पतालों और समुदाय भवन में लगेंगे 855 एटीएम

New Delhi/Alive News : नोटबंदी के बाद से पैसे निकालने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए उत्तरी नगर निगम ने स्कूल, अस्पताल, सामुदायिक भवन समेत नगर निगमों के कार्यालयों में बैंक एटीएम लगाने का निर्णय लिया है। इस बाबत 855 लोकेशन का चुनाव भी कर लिया है। जल्द ही टेंडर भी जारी हो जाएगा। उत्तरी नगर निगम अधिकारी ने बताया कि निगम अंतर्गत 102 गांव, 33 शहरीकृत गांव, 728 नियमित कालोनियां, 450 अनधिकृत कालोनियों में 62 लाख से भी ज्यादा लोग रहते हैं।

आम लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए एटीएम लगाने का निर्णय लिया गया है। गठित टीम द्वारा फाइनल लोकेशन में 584 विद्यालय, 95 समुदाय भवन, 53 अस्पताल (औषधालय), 12 मातृत्व एवं शिशु कल्याण केंद्र, 6 क्षेत्रिय कार्यालय, 104 जेई स्टोर समेत निगम मुख्यालय हैं।

प्रवेश द्वार के निकट बनाए जाएंगे एटीएम बूथ
अधिकारी की मानें तो 10 वर्ष के लिए अनुबंध होगा। हालांकि प्रारंभिक पांच वर्ष तक सिर्फ स्थान का किराया लिया जाएगा लेकिन इसके बाद 35 फीसद की दर से इसमें वृद्धि होगी। एटीएम प्रवेश द्वार के निकट लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक स्थान पर 49 से 100 वर्ग फुट तक जमीन दी जाएगी। एटीएम से निगम को प्रतिवर्ष 120 से 148 करोड़ रुपया बतौर राजस्व प्राप्त होगा। एटीएम लगाने का खर्च भी लाइसेंस धारक को ही देना होगा।