December 26, 2024

जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले 85 प्रतिशत किशोरों ने ली वैक्सीन, 92 प्रतिशत अध्यापकों का हुआ टीकाकरण

Faridabad/Alive News: सरकार के आदेश के बाद जिले के स्कूलों में टीकाकरण शिविर का आयोजन कर बच्चों को वैक्सीन दी जा रही है। जिले के 15 से 18 वर्ष के लगभग 43372 में से 36672 विद्यार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। अध्यापक घर-घर जाकर विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे है। शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत से आज जिले के 85 प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

दरअसल, कोरोना महामारी की तीसरी लहर का कहर जारी है। ऐसे में टीकाकरण को गति दी जा रही है। बिना वैक्सीनेशन के विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्कूल आने की अनुमति नहीं है। जिले के निजी और राजकीय स्कूलों में टीकाकरण शिविर लगाकर बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले 85 प्रतिशत बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।

जिले के 36672 विद्यार्थियों ने ली वैक्सीन
जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले 43372 में से 36672 विद्यार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। अभी तक जिले के 85 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो चुका है।

3222 अध्यापकों ने ली वैक्सीन की दोनों डोज
जिले के 378 स्कूलों में कार्यरत 3866 अध्यापक- अध्यापिकाओं में से 3315 ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। वहीं 246 अध्यापकों को अभी वैक्सीन की पहली डोज लगी है। इस प्रकार जिले के 92 प्रतिशत अध्यापकों का टीकाकरण हो चुका है।

क्या कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का
जिले के स्कूलों में हो रहे वैक्सीनेशन में स्कूल मुखिया और अध्यापक पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे है। जिले के 92 प्रतिशत अध्यापकों और 85 प्रतिशत विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। स्कूल खुलने तक सौ प्रतिशत का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा।
-रितु चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद।