Palwal/Alive News : जिला न्यायिक परिसर में गुरूवार को परमानेंट लोक अदालत में प्रि-लिटिगेटइव मैटर्स की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीस जिंदिया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा के दिशा-निर्देशन में जिला की परमानेंट लोक अदालत के चेयरमैन वी.पी. पाठक के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस लोक अदालत में जिला के बैंकों के प्री-लिटिगेटेड मैटर्स की सुनवाई की गई, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एल एंड टी फाइनेंस आदि ने अपने प्रि-लिटिगेटेड मैटर्स का समाधान कराया। इसके अतिरिक्त जल विभाग के पानी बिल के मामलों की भी सुनवाई की गई। इसके अतिरिक्त दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा एफआईआर कैंसिलेशन की फाइलों का भी निपटारा लोक अदालत में किया गया।
सीजेएम पीयूष शर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 2378 प्रि-लिटिगेटेड मामले रखे गए, जिनमें से 840 मामलों का समाधान किया गया तथा समझौता राशि 57 लाख 29 हजार 200 रुपए रही। इस लोक अदालत में चेयरपर्सन परमानेंट लोक अदालत बी.पी. पाठक के साथ उपासना बांग्ला भी मौजूद रही।