November 26, 2024

धोखाधड़ी कर खाते से उड़ाए 82 हजार रुपए, मामला दर्ज

Palwal/Alive News : भारतीय स्टेट बैंक खाते से धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति के 82 हजार रुपए निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान ने बताया कि मोहन नगर निवासी दीपचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है। पीड़ित का आरोप है कि 23 जून 2020 से खाते से पैसे निकलने शुरू हो गए, लेकिन कोरोना के चलते न तो वह पास बुक में चढ़वा सका और न ही मोबाइल फोन पर कोई मैसेज आया। जिसके चलते उस समय से अब तक उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर 82 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित का कहना है अब जब वह बैंक पास बुक पुरी कराने के लिए बैंक पहुंचा तो उसे पता चला कि उसके खाते से पैसे निकले जा चुके है, जबकि उसने एक रुपया भी नहीं निकाला। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।