Chandigarh/Alive News: मुख्यमंत्री छात्रवृति सक्षम योजना के तहत रविवार को प्रदेश के 82 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। प्रदेश भर में 23515 में से सिर्फ 4262 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 19153 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में करीब 18 फ़ीसदी विद्यार्थी शामिल हुए, जबकि 82 फ़ीसदी परीक्षा से गैरहाजिर रहे।
रविवार को एससीईआरटी गुरुग्राम की ओर से आयोजित इस परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर के जिले में 82 परीक्षा केंद्रों गठन किया था। छात्रवृत्ति के लिए आयोजित परीक्षा में छठी कक्षा और नवी कक्षा के विद्यार्थी शामिल हुए। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित परीक्षा में कक्षा छठी में 12747 विद्यार्थी में से 2159 ने परीक्षा दी। जबकि 10592 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इसी तरह कक्षा 9वी में 10764 परीक्षार्थी में से 2203 परीक्षा में बैठे, जबकि 8561 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।