January 23, 2025

8 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के हवाले

Faridabad\Alive News: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देशानुसार थाना सेक्टर 8 प्रभारी नवीन कुमार पाराशर व मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 31मार्च से मिले हुए लावारिस बच्चे की फैमिली तलाश करने में सफलता हासिल की |

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा महिलाओं व बच्चो की सुरक्षा के हित में चलाए गए ऑपरेशन स्माइल के तहत कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर नवीन कुमार तथा मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन की टीम ने 24 मार्च से दादरी, उत्तर प्रदेश से लापता हुए 8 वर्षीय मानसिक रूप से कमज़ोर बच्चे आरिफ पुत्र हसरत निवासी कचेरा रोड, भीम डेरी के पास, दादरी, उप्र को उसके परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।

मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन में तैनात ASI कृष्ण लाल व अनीता मलिक ने बाल भवन CCI फरीदाबाद से संपर्क किया जहां पर उन्हें इस लड़के के बारे में जानकारी प्राप्त हुई | इस बच्चे को रेलवे पुलिस द्वारा CWC के माध्यम से वह पहुँचाया गया था, जिस सम्बन्ध में DD No. 26 31मार्च थाना GRP पुलिस, फरीदाबाद में दर्ज रजिस्टर है | अनीता ने बहुत ही अपनेपन और प्यार से बच्चे की काउन्सलिंग की जिसके दौरान उनसे बताया कि वह दादरी का रहने वाला है |

आरिफ सही से अपने घर का पता नहीं बता पा रहा था, तो अनीता जी ने बच्चे का video बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जिसे दादरी पुलिस को भी दिखाया गया व स्थानीय लोगो से भी संपर्क किया | ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए Missing Person Helpline की टीम ने भरसक प्रयास के बाद बच्चे के माता-पिता को तलाशा व उनको whatsapp के माध्यम से बच्चे की शिनाख्त करायी। 6 मार्च को बच्चे के माता-पिता ने अपने बेटे को Missing Person Helpline के ऑफिस से CWC फरीदाबाद के माध्यम से सकुशल प्राप्त कर लिया है | अपने बच्चे को पाकर परिवार ने पूरी टीम व फरीदाबाद पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया |

मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन एक संस्था है जो लापता हुए बच्चो / व्यक्तियों को ढूंढकर उनके परिवार से मिलाने का कार्य करती है। यह संस्था इस क्षेत्र में बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है और अपनी उपलब्धियों से देश विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। आमजन से भी अनुरोध है कि यदि उन्हें कोई भी लावारिस बच्चा या व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी डिटेल फोटो सहित Android App “Missing Person Helpline” पर अपडेट करे या हेल्पलाइन नंबर 9169490000 पर संपर्क करके गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने में अपना योगदान दें।