December 27, 2024

जीवा स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Faridabad/Alive News:सैक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में 75वें गणतंत्र दिवस के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गणतंत्र दिवस के महत्व को कार्यक्रम के माध्यम से बहुत ही सुन्दर ढंग से दर्शाया गया। आज के इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय के छठी से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्र शामिल हुए। इसके उपरांत छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जीवा स्कूल की यह विशेषता है कि यहां प्रत्येक त्योहार पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है जिससे छात्र प्रत्येक अवसर में भाग ले सके और उसके विषय में जानकारी प्राप्त कर सके।

आज के कार्यक्रम में छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। नौवीं कक्षा की छात्रा दिविजा ने राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किया। सातवीं कक्षा की अनन्या ने इस अवसर पर श्लोक प्रस्तुत किया। छठी कक्षा की इशिका ने राष्ट्र भक्ति से ओत.प्रोत एक कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर छात्रों ने एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की जिसके माध्यम से उन्होंने राष्ट्र भक्ति एवं एकता के महत्व को भी समझाया। कक्षा आठवीं के अंशुमन एवं कुंजल ने बड़े सुंदर ढंग से मंच का संचालन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए और प्रकृति का सम्मान करते हुए हमें परस्पर प्रेम पूर्वक रहना चाहिएए तभी हमारा एवं हमारे देश का विकास संभव है। इसके साथ साथ देश के प्रति अपने सभी कर्तव्य भी पूर्ण करने चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान ने भी सबको प्रेम पूर्वक मिलकर रहने का संदेश दिया।