December 18, 2024

मानव संस्कार स्कूल में हर्षाेल्लास से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

Faridabad/Alive News : धीरज नगर स्थित मानव संस्कार स्कूल में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एयर मार्शल (रिटायर्ड) के.एस मेहता, ग्रुप कैप्टन (रिटायर्ड) आई. डी. शर्मा, स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा, एयर वॉरियर मनमोहन दत्त ने पहुंचकर सुबह साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के पश्चात स्कूल के बालक-बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। ऐसा लगा मानो भारतीय संस्कृति एक ही मंच पर आ गई हो। इस कार्यक्रम के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव की छठा भी देखने को मिली। हर घर तिरंगा कार्यक्रम की झलक दिखाते बच्चों ने अपने हाथ में तिरंगा लहराकर जोश और उत्साह का परिचय दिया। इसके अलावा स्कूल के बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर दर्शकों को देश की विधा का रंग दिखाया।

इस मौके पर के.एस मेहता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई से लेकर खेल कूद की व्यवस्था बहुत अच्छी है। स्कूल में शिक्षकों द्वारा बच्चों को जो संस्कार और शिक्षा दी जा रही है। इन्हीं के दम पर बच्चें आगे अपने जीवन की प्रत्येक लड़ाई को जीतेंगे।

एयर वॉरियर मनमोहन दत्त ने कहा कि आज से पहले कभी देश में ऐसा आजादी का अमृत महोत्सव नहीं मनाया गया था। लेकिन इस बार देश के बच्चे बच्चे के हाथों में तिंरगा झंडा है। पहले के मुकाबले आज भारत काफी हद तक समृद्ध देश बन चुका है। आज हम आजाद है और अपना जीवन आजादी से जी रहे है। लेकिन उन बलिदानियों के बलिदान को युवा जाया न करे और कुछ देश के लिए करें।

इस अवसर पर मानव संस्कार स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा ने सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया और बच्चों को देश की आन बान शान पर मार मिटने वाले देश भक्तो के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रमा कौल, मैनेजर उषा शर्मा, एडमिन हेड रीना मिश्रा, एक्टिविटी इंचार्ज मनीला राज सहित जयदेव कौशिक, ओ. पी कौशिक, देशराज, नरेंद्र शर्मा के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।