January 23, 2025

व्यापार मंडल में धूमधाम से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस

 
Faridabad/Alive News : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यापार मण्डल के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रांत अध्यक्ष गगां शरण मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सुष्मा गुप्ता और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव राज भाटिया ने शिरकत की और अमर शहीदो को नमन किया।

इस दौरान तिकोना पार्क स्थित व्यापार मण्डल के प्रांगण में  इण्डिया गेट का प्रतीक तैयार किया गया और उस पर अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित की गई है।इस परिकल्पना को साकार करने का पूरा श्रेय व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया को दिया गया।
 

इस अवसर पर खेल परिसर सेक्टर-12 में फरीदाबाद प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के प्रधान राजेश भाटिया को कोविड महामारी के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों के लिए राज्य खेल मंत्री ने उन्हें सम्मानित किया।