November 18, 2024

घर से लापता हुई 7 वर्षीय लडकी , महिला ईआरवी बल्लभगढ की टीम ने परिजनो के किया हवाले

Faridabad/Alive News: महिला ईआरवी न0-5 बल्लभगढ़ की टीम ने घर से खेल-खेल में लापता हुई एक 7 वर्षीय लड़की को सकुशल उसके परिजनों के हवाले करके एक बेहतरीन कार्य किया है। बता दें कि महिला ईआरवी की टीम ने सात वर्षीय लड़की को आदर्श नगर अनाज मण्डी से बरामद किया है ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 07 फरवरी 2024 की रात को करीब साढ़े 7 बजे महिला ईआरवी न0-5 बल्लभगढ़ को सूचना प्राप्त हुई कि एक सात वर्षीय लड़की आदर्श नगर अनाज मण्डी में अकेली बैठी रो रही है। ईआरवी की टीम ने बिना विलम्ब किए मौके पर पहुंचकर अकेली बैठी रो रही लड़की को अपने कब्जे में लिया और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी। टीम में तैनात सिपाही संदीप, सिपाही सुखबीर व महिला सिपाही मनीषा के प्रयासों से काफी जगहों पर काफी लोगों से पूछताछ करने के बाद लापता लड़की के परिजनों के बारे में सुराग लगा और उसके परिजनों का सुभाष कॉलोनी में रहना पाया गया है।

लडकी के परिजनों से पूछताछ करने पर पाया कि लडकी के माता-पिता दोनों किसी कम्पनी में काम करते हैं। उनकी लडकी बच्चों के साथ खेलती-खेलती घर से दूर निकल गई थी और घर का रास्ता भूल गई और भटक गई। टीम द्वारा लडकी से उसके माता की पहचान कराकर, परिजनों की पहचान आईडी देखकर उनको वैरिफाई करके व आस-पास के लोगों से अच्छी तरह पूछताछ करके सकुशल लडकी को उसके परिजनों के हवाले किया। लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।