November 18, 2024

डीयू में नौकरी का झांसा देकर 7 लाख हड़पे, पैसे वापस मांगने पर थमाया गलत चेक, आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: थाना सेक्टर-8 प्रभारी नवीन कुमार की टीम पुलिस ने चेक बाउंस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश गाजियाबाद निवासी संदीप के रूप में हुई है।

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि आरोपी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसमें पीड़िता ने आरोपी को नकद व ऑनलाईन 7 लाख की पेमेंट वर्ष 2017 में की थी। पीड़िता की नौकरी नहीं लगने पर आरोपी से पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने आनाकानी की व बाद मे वर्ष 2018 में 4 लाख रुपए का चेक दिया।

आरोपी द्वारा दिया गया चेक बाउंस होने पर पीड़िता ने अदालत में आरोपी के खिलाफ केस किया। चेक बाउंस के केस में सुनवाई करने पर आरोपी अदालत में पेश नहीं होने पर आरोपी को 13 सितंबर 2023 को पीओ घोषित किया गया था। पुलिस चौकी सेक्टर 11 प्रभारी मोहित कुमार की टीम मुख्य सिपाही अरुण कुमार और मनोज कुमार की टीम के द्वारा अंकुर विहार लोनी देहात से गिरफ्तार किया है।