Faridabad/Alive News: राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16a फरीदाबाद की एनएसएस इकाई के द्वारा गांव आज रौंदामें सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शिविर का समापन स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके किया गया। सात दिवसीय शिविर के दौरान छात्राओं ने विभिन्न जागरूकता रैली श्रमदान सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग व अन्य अनेकों गतिविधियों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया!
शिविर समापन की मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनिधि प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली रही। डॉक्टर सुनिधि ने स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन करते हुए उन्हें डिजिटल क्राइम के विषय में जागरूक किया तथा सभी स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की। इसी मौके पर राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने भी छात्राओं को बताया कि समाज में बदलाव लाने से पूर्व हमें स्वयं को बदलना बहुत जरूरी है तथा हम इसी तरह के कार्य करके ही समाज में बदलाव ला सकते हैं प्राचार्य ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनएसएस के विद्यार्थी भारत में विशेष बदलाव ला सकते हैं। इसी अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य विनय ने भी छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वयंसेवकों का पिछले 7 दिनों का कार्य सराहनीय रहा है।
इसी मौके पर गांव के समाजसेवी वीरेंद्र ,महेंद्र सैनी , राकेश भी मौजूद रहे । वीरेंद्र ने छात्राओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में इसी तरह के कैंपों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे समाज में जागरूकता आएगी। इसी मौके पर राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद के वरिष्ठ प्रोफेसर रितिका गुप्ता , अर्चना वर्मा, बलबीर दहिया ने भी शिविर में आकर के छात्राओं को प्रोत्साहित किया। सभी छात्राओं ने अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सभी का मन मोह लिया अंत में सभी को सात दिवसीय शिविर के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी मोनिका वह अन्य एनएसएस के सदस्य डॉक्टर रमन कुमार ,पूनम रानी ,वर्षा शर्मा ,प्रिया सैनी ,तथा प्रभाकर पांडे मौजूद रहे।