Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच और थाना सेक्टर 58 की पुलिस ने नशा तस्करी के अलग-अलग मामले में 3 महिला सहित 7 आराेपियों को गांजा सहित गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 अप्रैल को क्राईम ब्रांच की पुलिस ने संतोष निवासी बिहारी मोहल्ला राहुल कालोनी फरीदाबाद से 306 ग्राम गांजा, बबिता निवासी राजीव कॉलोनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद से 317 ग्राम गांजा, रितेश कुमार निवासी पर्वतीया कॉलोनी फरीदाबाद से 291 ग्राम गांजा, सलेश उर्फ़ सनेश निवासी राजीव कॉलोनी बल्लबगढ़ से 418 ग्राम गांजा, तेजा निवासी हाल गांव सारन फऱीदाबाद से 210 ग्राम गांजा, रवि निवासी राजीव कालोनी फरीदाबाद से 360 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
वहीं पुलिस थाना सेक्टर 58 की पुलिस ने गुलेल बाई निवासी राजीव कॉलोनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद को राजीव कॉलोनी फरीदाबाद से 530 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में एनचीपीएस एक्ट की धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं।