December 25, 2024

75 दिवसीय मेगा इवेंट के 64 दिन हुए पूरे, तीन दिन देश भक्ति से ओतप्रोत नाटक का होगा मंचन

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में ‘मैं हूं नया भारत’ के नाम से मेगा इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। 75 दिवसीय मेगा इवेंट को आज 64 दिन पूरे हो गए हैं। नीलम-बाटा रोड स्थित राम नगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इवेंट के तहत इस वीकेंड तीन दिन नाटक आयोजित होंगे। इन नाटकों का आयोजन सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।

संभार्य फाउंडेशन, सर्वोदय फाउंडेशन व नगर निगम फरीदाबाद आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में 75 दिवसीय मेगा इवेंट आयोजित कर रहे हैं। यह इवेंट जुनेजा फाउंडेशन, फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन, एसीई कंपनी, नॉर्थ जोन कल्चरल कमेटी, हरियाणा कला परिषद व कला संस्कृति विभाग हरियाणा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 2 जून से शुरू हुआ यह इवेंट 15 अगस्त तक चलेगा।

गुरुवार को नीलम-बाटा रोड स्थित राम नगर में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए उसका प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर म्यूजिक बेंड की भी प्रस्तुति दी गई। संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि इस वीकेंड पर तीन दिन नाटक आयोजित किए जाएंगे।