December 23, 2024

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के आए 62480 नए केस, मौत के आंकड़ों आयी गिरावट

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार उतर चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 62,480 नए मामले सामने आए और दो हजार से कम मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया है। पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के दैनिक मामले कमी आ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 73 दिन बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या आठ लाख से कम हुई है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96 फीसदी के पार पहुंच गई है। देश में अभी 7,98,656 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का 2.68 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.03 प्रतिशत हो गई है।