January 22, 2025

एग्जाम शुरू होंने के 60 मिनट पहले परीक्षा केंद में परीक्षार्थियों को करनी होगी एंट्री

Bhiwani/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसम्बर-2017 के सभी परीक्षार्थियों को कहा है कि वे सभी प्रकार की अनिवार्य जाँच हेतु परीक्षा केंद्र पर 2 घण्टें 10 मिनट पहले पहुँचना सुनिश्चित करे।

आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थियों के समय पर पहुँचने पर ही अनिवार्य रूप से की जाने वाली परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी एवं पहचान से सम्बन्धित अन्य सभी कार्य तथा स्नह्म्द्बह्यद्मद्बठ्ठद्द (तलाशी) निर्विघन व बिना विलम्ब के सम्पन्न करवायी जा सकेगी।

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा के शुरू होने से लगभग 60 मिनट पहले ही परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा, इसके बाद परीक्षार्थी को किसी भी अवस्था में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। इसलिए सभी परीक्षार्थी समय पर पहुँचना सुनिश्चित करें।