January 4, 2025

6 गुमशुदा बच्चों को अलग-अलग जगहों से बरामद कर किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच कैट टीम ने 6 नाबालिग बच्चों को तलाश कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गुमशुदा बच्चों के मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज थे। 3 बच्चे फरीदाबाद में लावारिस मिले, जिनका कोरोना का टेस्ट करवाकर उन्हें बच्चों के सरंक्षण गृह में छोड़ा गया है।

कैट टीम ने बताया कि लावारिस बच्चों के बारे में सभी थाने, चौकियों पुलिस कंट्रोल रूम और अन्य पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी दे दी गई है। परिचित बच्चों को उनके परिवारजनों को सौंप दिया गया है। जिसके पश्चात परिवारजनों ने पुलिस टीम का दिल से धन्यवाद किया।

कैट टीम ने खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने की लगातार कोशिश करती रहती है और इन्हीं कोशिशों की बदौलत बहुत से माता-पिता की खोई हुई मुस्कान उन तक वापस पहुंच पाती है।