September 28, 2024

शेयर मार्किट में इन्वेस्टेमेंट के नाम पर करीब 1.10 करोड़ ठगी, 6 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: साइबर थाना सेन्ट्रल प्रभारी अमित की टीम ने शेयर मार्किट में इन्वेस्टेमेंट के नाम पर करीब 1.10 करोड़ ठगी की वारदात में शामिल 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में आकाश प्रवीन, विशाल रमेंश, अंशुल नंदा, प्रशांत बब्लू,थोगाटी बद्रीनाथ तथा शिवा प्रसाद का नाम शामिल है।आरोपी आकाश प्रवीन और विशाल रमेश सुरत गुजरात का, आरोपी अंशुल नंदा और प्रशांत बब्लू मंडला मध्य प्रदेश का, आरोपी थोगाटी और शिवा प्रसाद गुंटूर आन्ध्र प्रदेश के रहने वाला है।

आरोपियो को साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम सब इन्सपेक्टर पवन तोमर, हेड कॉन्सटेबल राममेहर, संदीप, सिपाही राकेश कुमार तथा ड्राइवर ASI कृष्ण ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से 19 अप्रैल को आरोपी आकाश प्रवीन भाई माडनका, 20 अप्रैल को विशाल रमेंश भाई गेलानी को सूरत गुजरात से 29 अप्रैल को आरोपी अंशुल नंदा व प्रशांत बल्लू विश्वकर्मा उनके गांव नैनपुर मंडला मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी आकाश प्रवीन से 1200रुपए नगद व आरोपी विशाल रमेश से 1500/-रुपए नगद बरामद किए गए । 15 मई को आरोपी थोगटी बद्रीनाथ को बैंगलोर से व 23 मई को आरोपी शिवा प्रसाद को गुंटूर आन्ध्र प्रदेश से काबू किया है। आरोपी थोगाटी बद्रीनाथ को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा गया। 23मई को आरोपी शिवा प्रसाद को गिरफ्तार कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपियो के कब्जे से वारदात में प्रयोग 7 मोबाइल फोन, एक डोगल तथा 4394 सिम कार्ड बरामद किए गए। आमजन साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराए। साइबर टीम द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करवाकर आपकी रकम आप तक वापस पहुंचाने की संभावना बढ़ जाती है।