January 23, 2025

मानव भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 52 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान

Faridabad/Alive News: थैलेसीमिया रोग से ग्रस्त बच्चों की मदद के लिए मानव सेवा समिति ने भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा, सेक्टर 7-10 मार्केट एसोसिएशन, प्रक्रुथी ट्रस्ट, शटलर्स ग्रुप, हिन्दू जागरण मंच व कर्म सत्य संघ के सहयोग से रविवार को सेक्टर 10 स्थित मानव भवन में रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें 52 रक्त दाताओं ने मुख्य अतिथि बनकर ब्लड डोनेट करके पुण्य कमाया।

इसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट किया। मुख्य संयोजक अमर बंसल, सुरेंद्र जग्गा ने बताया कि इस शिविर के सफल आयोजन में रमा सरना, वासदेव अरोड़ा, अनूप गुप्ता, संदीप राठी, राकेश वशिष्ठ, शिव कुमार वाशिष्ठ, कोमल सरना, योगेश सहल व उनकी टीम ने पूरा सहयोग प्रदान किया।

मानव सेवा समिति के संस्थापक कैलाश शर्मा, अरुण बजाज, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गुप्ता, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार, प्रो. एमपी सिंह ने सभी रक्त दाताओं को सम्मान पट्टिका, उपहार, प्रमाण पत्र, एन 95 मास्क देकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर बांके लाल सितोनी, केदारनाथ अग्रवाल,सुनीता रानी, अमित शाह, मुकेश अग्रवाल, अनिल छाबड़ा अनिल गर्ग, नीरज जग्गा, संजीव शर्मा, विनीता गुप्ता, रांती देव गुप्ता, सुचेत कौशिक,अमर खान मौजूद रहे।