December 28, 2024

वैदिक महायज्ञ के 50 कार्यक्रम संपन्न

Faridabad/Alive News : वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए एवं पर्यावरण शुद्धिकरण हेतु गतिमान महायज्ञ का आयोजन किया गया। वैदिक पद्घति पर आधारित इस यज्ञ में आमजन ने आहूति डालकर अपना नैतिक कर्तव्य निभाया। इस गतिमान महायज्ञ का शहर के सेक्टर, गांव, स्लम बस्तियों के मुख्य मार्गों से निकलते समय सामाजिक धार्मिक संगठनों और आरडब्लूए के प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। पर्यावरण शुद्धी के लिए इस गतिमान महायज्ञ के शहरभर में 50 कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं। स्वस्थ्य प्रहरियों के नियमित प्रयास से विभिन्न स्थानों पर 1008 यज्ञ शीघ्र ही पूर्ण होंगे।

इस पूरे अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख एवं कोरोना उन्मूलन अभियान के प्रांत संयोजक गंगाशंकर मिश्र, राजेश माहेश्वरी, गोविंद अग्रवाल, सुरेश, संजय, पंकज, धर्मेश, रमन, बहन अनुपमा का विशेष रूप से मौजूद रहे। आर्य नगर संघचालक गोपाल दत्त ने बताया कि पल्ला-तिलपत, सेहतपुर, सराय ख्वाजा सहित आर्य नगर में 12 मई से विभिन्न स्थानों पर यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य प्रहरियों के नियमित प्रयत्न से पर्यावरण शुद्धीकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि यज्ञ में आहूति डालने के लिए पुरूष, युवा एवं मातृशक्ति और बालक-बालिका अपने-अपने घरों से जड़ी- बूटियों, वृक्ष की छाल, घी, धूप सामग्री साथ लेेकर आते हैं। स्वयंसेवकों के साथ-2 सभी बस्तियों के समाज एवं विभिन्न रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कार्यकारिणी सेक्टर- 4R, 7, 8, 9, 10, 11, 14, 15, 15A, 16, 16A,17, 18, 19, 28, 29, 30, 31, IP कॉलोनी, सेकटर-37, सूर्य नगर सेक्टर- 75, 76, 78, 79, 80, 81, 82, 83, 84, 85, 86, 87, 88 व 91 जिसमें वासुदेव अरोड़ा, हरीश थिरेजा, रकम सिंह मावी, प्रकाशवीर, वीरेन्द्र, संजय गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, रविंदर मंगल, डीपी जैन, राकेश वशिष्ठ, हाकिम चन्द्र, राजबाला, विवेक, अतुल, रामकुमार, राम बहादुर नीरज, प्रदीप भदौरिया, दीपांशु, उमेश, पुष्कर सहित लगभग 3200 गणमान्य सदस्यों की भी सहभागिता सराहनीय रही।

सराय ख्वाजा के आर्य नगर के सनातन धर्म मंदिर में विगत दो सप्ताह से रोग नाशक यज्ञ चल रहा है। यज्ञ की पूर्ण आहुति में सभी ग्रामीण जन का सहयोग व साथ रहा जिसमें जयकिशन, गोपाल दत्त शर्मा, नरेश यादव, विरेन्द्र दत्त, दयानन्द यादव, वैभव, डॉ. गौरव, त्रिखा यादव, पंडित हरी शास्त्री, पंडित सुरेश, दिनेश, सेवा राम, पंडित कृष्ण, किशना सेवादार अन्य भद्रजन उपस्थित रहे। बड़खल में गतिमान महायज्ञ अभियान हिन्दु जागरण मंच के तत्वधान में सेवानिवृत्त कर्नल समर सिंह के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।