January 25, 2025

देश में खोले जाएंगे 50 नए हवाई अड्डे, पढ़िए

New Delhi/Alive News: पिछले रेल बजट के ऐलान के दौरान वित्तमंत्री ने राष्ट्रीय रेल योजना 2030 की भी घोषणा की थी। इस योजना के तहत रेलवे के विकास के लिए प्लान तैयार किया गया। बजट में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे, पीएम आवास योजना का बजट 66% बढ़ा दिया गया है वहीं किसानों को अब डिजिटल ट्रेनिंग मिलेगी, इसके अलावा आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खुलेंगे। मोदी सरकार ने देश को बड़ा तोहफा दिया है।

केंद्र सरकार ने एलान किया है कि देश में नए 50 एयरपोर्ट खोले जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार उन्नत लैंडिंग को पुनर्जीवित करने का काम करेगी। सरकार ने 50 नए हवाई अड्डों को खोलने का एलान अपनी UDAN योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद के तहत किया है। जिसका उद्देश्य देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करना है।